पुल्ला-चमदेवल सड़क बदहाल, भड़के ग्रामीण

प्रदर्शन कर जल्द डामरीकरण की मांग की
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। नेपाल सीमा से लगे पुल्ला-चमदेवल सड़क की बदहाली पर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई है। आक्रोशित लोगों ने प्रदर्शन कर जल्द सड़क की हालत ठीक करने की मांग की है। 12 मार्च को चालक कमल टम्टा के नेतृत्व लोगों ने चमदेवल बाजार में पुल्ला-चमदेवल सड़क की बदहाली दूर करने को लेकर प्रदर्शन किया।
ग्रामीणों का कहना था कि पांच किमी लंबे इस सड़क पर दो किमी हिस्से में डामर उखड़ा हुआ है। सड़क पर कई स्थानों पर मलबा आने और दीवार टूटने से सड़क के मोड़ संकरे हो गए हैं। इससे लगातार दुर्घटनाओं का खतरा बना हुआ है। बीडीसी मदन कलौनी का कहना है कि अप्रैल में गुमदेश क्षेत्र का प्रसिद्ध चैतोला मेला शुरू होने वाला है। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। लंबे समय से डामर करने की मांग की अनदेखी करने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने शीघ्र सड़क ठीक न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। इधर लोनिवि के अधिशासी अभियंता संजय चौहान का कहना है कि सड़क को ठीक करा लिया जाएगा। प्रदशज़्न करने वालों में कल्याण सिंह, शंकर सिंह, रमेश चंद, भुवन धौनी आदि शामिल थे।

error: Content is protected !!