कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव की दूसरी सूची जारी कर 43 प्रत्याशियों के नामों का किया ऐलान
अब तक कुल 82 उम्मीदवारों के टिकट हुए तय
देवभूमि टुडे
चंपावत/दिल्ली। उत्तराखंड की अल्मोड़ा लोकसभा सीट से लगातार चौथी बार अजय टम्टा और प्रदीप टम्टा के बीच सियासी जंग होगी। कांग्रेस की ओर से जारी दूसरी सूची के बाद अल्मोड़ा सीट से ये तस्वीर साफ हुई है। अल्मोड़ा सीट में अल्मोड़ा के अलावा बागेश्वर, पिथौरागढ़ और चंपावत जिले शामिल हैं। भाजपा ने पहले ही सांसद अजय टम्टा को लोकसभा के लिए प्रत्याशी बनाया है। जबकि अल्मोड़ा सीट पर कांग्रेस ने 12 मार्च को प्रदीप टम्टा के नाम का ऐलान किया। अल्मोड़ा आरक्षित सीट पर 2009 से एक बार प्रदीप टम्टा और 2014 से लगातार दो बार अजय टम्टा विजयी हुए हैं। उनके अलावा उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल से जोत सिंह गुंतसोला और पौड़ी गढ़वाल से गणेश गोदियाल को प्रत्यशी बनाया गया है। दोनों सीट पर इस बार नए प्रत्याशी बनाए गए हैं।
उत्तराखंड में नैनीताल और हरिद्वार सीट से प्रत्याशी बनाना बाकी है। उत्तराखंड के तीन प्रत्याशियों के अलावा दूसरी सूची में पांच राज्यों से 40 अन्य उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल के हस्ताक्षर से ये सूची 12 मार्च को जारी की गई है। वहीं भाजपा अब तक पहली सूची में 195 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर चुकी है।