वर्दी न पहनने वाले पुलिस कर्मियों पर होगी कार्रवाई: एसपी अजय गणपति

परेड में बेस्ट कमांड के लिए आरआई महेश चंद्रा और पाटी के एसओ सुरेंद्र सिंह कोरंगा हुए सम्मानित
एसपी ने सोमवार को पुलिस लाइन का वार्षिक निरीक्षण किया
पुलिस अपराध नियंत्रण की मासिक बैठक भी हुई
देवभूमि टुडे
चंपावत। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति कुंभार ने पुलिस अधिकारी और कार्मिकों को मानकों के अनुरूप यूनिफार्म पहनने की हिदायत दी। वर्दी नहीं पहनने वाले कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी। 11 मार्च को पुलिस लाइन का सालाना मुआयना भी किया।
एसपी ने परेड कराकर अनुशासन व रिहर्सल को भी जांचा। परेड में उत्कृष्ट प्रदर्शन व उच्च कोटि का टर्न आउट रखने वाले पुलिस कर्मियों को सम्मानित भी किया गया। एसपी गणपति ने पुलिस लाइन की सभी शाखाओं स्टोर, मोटर सेक्शन, गणना, कैश, गोला बारूद भंडार, आर्मरी, कैंटीन, मैस, बैरक, आवस परिसर आदि का निरीक्षण किया। साथ ही प्रतिसार निरीक्षक महेश चंद्रा को नियमित रूप से शस्त्रों की साफ -सफाई करवाने के निर्देश दिए। परेड में बेस्ट कमांड के लिए आरआई महेश चंद्रा के अलावा पाटी के थानाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह कोरंगा को सम्मानित किया गया। वहीं परेड में बेस्ट टर्न आउट के लिए पंचेश्वर एसओ इंद्रजीत सिंह, एसआई पिंकी धामी, कुलदीप सिंह, कांस्टेबल तनुजा कोहली, मनोरमा राणा, राजेंद्र प्रसाद, हितेंद्र सौन और आशीष कुमार को सम्मानित किया।
एसपी ने अपराध नियंत्रण की मासिक गोष्ठी में निष्पक्ष चुनाव के लिए दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए। संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों के 15 दिन के भीतर मुआयना करने को कहा गया। आदर्श आचार संहिता लागू होते ही सभी से इलेक्शन मोड पर कार्रवाई करने को कहा गया। निरोधात्मक कार्रवाई, लाइसेंसी शस्त्र जमा करवाने, भ्रामक सूचना फैलाने वालों पर कार्रवाई करने की हिदायत दी गई। नशे के खिलाफ अभियान में तेजी, हिस्ट्रीशीटरों की परेड कराने, शत-प्रतिशत नोटिस तामील कराने को कहा गया। एसपी ने बाद में पुलिस कर्मियों की समस्याओं को सुन निस्तारण भी किया।
गोष्ठी में चंपावत के सीओ बीसी पंत, टनकपुर के सीओ शिवराज सिंह राणा, चंपावत की पुलिस निर्वाचन प्रभारी वंदना वर्मा, आरआई महेश चंद्रा, एलआईयू निरीक्षक सुंदर सिंह गनघरिया, डीसीआरबी प्रभारी जितेंद्र सिंह गब्र्याल, यातायात पुलिस के प्रभारी निरीक्षक हयात सिंह, पुलिस दूरसंचार के प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह, साइबर सेल प्रभारी सुरेंद्र सिंह खड़ायत, चुनाव प्रकोष्ठ प्रभारी सुमन पंत, महिला प्रकोष्ठ प्रभारी मीनाक्षी नौटियाल, एएनटीएफ प्रभारी सोनू सिंह, सम्मन सेल प्रभारी कुंदन सिंह बोहरा, स्टेनो गंगा राम टम्टा सहित पुलिस के तमाम अधिकारी-कर्मी मौजूद थे।

error: Content is protected !!