क्वैराला घाटी में हुए महोत्सव में धार्मिक, सांस्कृतिक, जागरूकता के साथ ही क्रिकेट प्रतियोगिता भी हुई
देवभूमि टुडे
चंपावत। तीन नदियों के तटप पर स्थित क्वैराला घाटी के शिव मंदिर में तीन दिनी शिव महोत्सव शिव भक्ति के साथ संपन्न हुआ। श्रद्धालुओं ने भोलेश्वर महादेव की पवित्र शिव धूनी जाग्रत कर भजन कीर्तन, हवन के अलावा जलाभिषेक किया। इस मौके पर धार्मिक, सांस्कृतिक एवं जागरूकता के कार्यक्रम के अलावा क्रिकेट प्रतियोगिता भी हुई। जय भोलेश्वर क्रिकेट प्रतियोगिता में पुनाबे एकादश ने सैंदर्क एकादश को शिकस्त दे कप अपने नाम किया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंपावत की ओर से पैरा लीगल वॉलंटियर प्रकाश जोशी शूल ने विधिक स्टॉल लगाकर प्राधिकरण के उद्देश्यों के साथ कानूनी जानकारी दी। नशामुक्त परिवेश एवं स्वच्छ पर्यावरण अभियान के तहत लोगों को नशे से दूर रहने का संदेश भी दिया गया। बिटिया बचेगी (तो) कुटिया बचेगी… अभियान चलाकर बालिकाओं और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए चलाई जा रही सिरकारी योजनाओं से रूबरू भी कराया गया। महोत्सव की कामयाबी में चंद्रशेखर, भुवनेश चंद्र, महेश चंद्र, हेत सिंह, माधवानंद, दीपक, अजय, बलवंत, भैरव दत्त आदि ने सहयोग किया।