पहले काटा हुड़दंग फिर मांगी माफी…पूर्णागिरि धाम के श्रद्धालुओं ने 150 रुपये की पार्किंग शुल्क के लिए कर दिया बखेड़ा

हरदोई जिले के श्रद्धालु पार्किंग कर्मियों से भिड़े
टनकपुर थाने में माफीनामे के बाद रफादफा हुआ मामला
देवभूमि टुडे
चंपावत/ मां पूर्णागिरि धाम। मां पूर्णागिरि देवी दर्शन के लिए आए हरदोई के कुछ श्रद्धालुओं ने दस मार्च की सुबह खूब हंगामा काटा और पार्किंग कर्मियों से मारपीट की। ये श्रद्धालु पूर्णागिरि के बेस कैंप ठुलीगाड़ के बैरियर पर पार्किंग शुल्क नहीं देने पर अड़ गए। मामला टनकपुर थाने पहुंंचा, तो श्रद्धालुओं ने माफी मांग ली।
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के 15 से ज्यादा श्रद्धालु दस मार्च की सुबह पूर्णागिरि धाम पहुंचे। ठुलीगाड़ पर श्रद्धालुओं के वाहन से पार्किंग कर्मियों ने पार्किंग शुल्क की पर्ची दी, लेकिन श्रद्धालु शुल्क के 150 रुपये अदा करने को राजी नहीं हुए। विवाद बढऩे पर कुछ श्रद्धालुओं ने दो पार्किंग कर्मियों से मारपीट कर दी। पार्किंग कर्मियों की ओर से टनकपुर थाने में मामले की शिकायत की गई। हरदोई जिले के अभिषेक कुमार, जगदीश प्रसाद, ज्ञानू आदि ने लिखित माफी मांगी। प्रभारी कोतवाल पीएस बिष्ट ने बताया कि श्रद्धालुओं की ओर से माफी मांगने पर मामला निपटा लिया गया।

मां पूर्णागिरि देवी।
error: Content is protected !!