विकास की सौगात…82.75 अरब रुपये की 122 योजनाओं का सीएम धामी ने किया शिलान्यास-लोकार्पण

वर्चुअल शिलान्यस और लोकार्पण कार्यक्रम में चंपावत में मौजूद प्रतिनिधि और अधिकारी।
देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में वर्चुअल शिलान्यस और लोकार्पण करते मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी।

बिजली के प्री-पेड मीटर योजना सहित ढेरों योजनाओं का हुआ शिलान्यास
भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के जरिए श्रमिकों को बांटे गए टूल किट
मां बाराही धाम में 12.53 करोड़ की योजना का शिलान्यास व 10.92 करोड़ से निर्मित स्टेडियम का लोकार्पण हुआ
देवभूमि टुडे
चंपावत/देहरादून। लोकसभा चुनावों की तिथि के ऐलान से ऐन पहले उत्तराखंड में विकास योजनाओं के शिलान्यास-लोकार्पण में तेजी आई है। दस मार्च को 17 विभागों की 82.75 अरब रुपये की 122 योजनाओं का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून से वर्चुअल शिलान्यास-लोकार्पण किया। 11 विभागों की 1048.15 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और 15 विभागों की 7227.36 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास हुआ। चंपावत जिले की 23.45 करोड़ रुपये की लागत से दो विकास योजनाओं का शिलान्यास-लोकार्पण भी शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ने ऊर्जा विभाग की 2027 करोड़ की प्री-पेड मीटर योजना का शिलान्यास किया। भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के जरिए पंजीकृत श्रमिकों को टूल किट बांटे। ऊर्जा सचिव एवं पिटकुल के प्रबंध निदेशक पीसी ध्यानी ने लाभांश का पांच करोड़ रुपये का चेक सीएम को प्रदान किया। सीएम ने विभिन्न उद्यमियों को सौर ऊर्जा परियोजनाओं के आवंटन पत्र के साथ ही मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के व्यक्तिगत लाभार्थियों को आवंटन पत्र भी दिए।
सीएम धामी ने कहा कि सरकार का लक्ष्य उत्तराखंड को देश का श्रेष्ठ बनाना है। इस दिशा में तेज गति से काम हो रहा है। सरकार का लक्ष्य प्रदेश की जीएसडीपी को पांच साल में दोगुना करने का है। सड़क, स्वास्थ्य, पेयजल, सिंचाई, आवास और ग्राम्य विकास से जुड़े करोड़ों के कार्यों से प्रदेश का तेजी से विकास होगा। जबकि बड़े-बड़े शिक्षण संस्थान, पॉलीटेक्रिक कॉलेज, स्टेडियम, ऊर्जा, डेयरी और पर्यटन से जुड़े करोड़ों के विकास कार्य आने वाले भविष्य में उत्तराखंड को सक्षम और आत्मनिर्भर बनाने में मददगार होंगे। महज दो महीनों में प्रदेश में 18 हजार करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया गया है। पिछले दो महीनों में टनकपुर में 2215 करोड,़ हरिद्वार में 5868 करोड़, चंपावत में 161 करोड़, अल्मोड़ा में 117 करोड़, पौड़ी गढ़वाल में 828 करोड़ और रुद्रप्रयाग में 456 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण हुआ है। वर्ष 2023 में चारधाम यात्रा में 56 लाख श्रद्धालु आए। जबकि मां पूर्णागिरि धाम के मेले में 50 लाख श्रद्धालु पहुंचे। पांच हजार एकड़ से अधिक की सरकारी जमीन से अवैध कब्जों को खाली करवाया है।
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, प्रेम चंद अग्रवाल, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने भी विचार रखे। कार्यक्रम में सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, विधायक विनोद चमोली, सरिता आर्या, नियोजन सचिव आरमीनाक्षी सुंदरम, प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, शैलेश बगौली, सचिव कुर्वे, डॉ. आर राजेश कुमार, अपर सचिव रणवीर सिंह चौहान सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और लाभार्थी मौजूद थे।
वहीं वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के विभिन्न जिलों के साथ ही चंपावत जिले की 23.45 करोड़ रुपये की लागत से दो विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया। मुख्य विकास अधिकारी एसके सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसमें मंदिरमाला मिशन के तहत मां बाराही धाम देवीधुरा में 12.53 करोड़ के शिलान्यास और 10.92 करोड़ की लागत से निर्मित स्टेडियम का लोकार्पण किया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख विनीता फरत्याल, रेखा देवी, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मला माहरा, जिला उपाध्यक्ष कैलाश अधिकारी, मोहित पाठक, एडीएम हेमंत कुमार वर्मा, जिला पर्यटन विकास अधिकारी अरविंद गौड़, जिला खेल अधिकारी बीसी पंत आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!