महाशिवरात्रि… बम-बम-भोले से गुंजायमान रहे देवालय

चंपावत के बालेश्वर मंदिर में शिवलिंग में जलाभिषेक करते श्रद्धालु।
शिवरात्रि में चंपावत के मंच क्षेत्र में गोरखनाथ दरबार में उमड़े श्रद्धालु। फोटो राहुल महर
चंपावत में शिवरात्रि पर शोभयात्रा निकालते ब्रहमकुमारी ईश्वरीय विश्चविद्यालय के अनुयायी।

बालेश्वर मंदिर, नागनाथ, मानेश्वर, डिक्टेश्वर, ऋषेश्वर महादेव, गोरखनाथ दरबार सहित विभिन्न देवालयों में उमड़े श्रद्धालु
चंपावत में ब्रहमकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के अनुयायिों ने शोभयात्रा निकालते
देवभूमि टुडे
चंपावत। महाशिवरात्रि पर्व पर आठ मार्च को हर जगह बम-बम-भोले, ओम नम: शिवाय का उद्घोष गुंजायमान रहा। चंपावत के बालेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। वहीं नागनाथ, डिक्टेश्वर, मानेश्वर, गोरलदेव मंदिर, गोरखनाथ दरबार, लोहाघाट के ऋषेश्वर महादेव सहित जिलेभर के तमाम देवालयों में भगवान शिव को जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक किया गया। महंत पवन गिरि, प्रकाश गिरि, किशन गिरि ने भक्तों को आशीर्वाद दिया। भारी भीड़ के चलते श्रद्धालुओं को काफी देर तक कतार में इंतजार करना पड़ा। मठाधीश योगी रामनाथ जी ने गुरु गोरखनाथ दरबार आए श्रद्धालुओं को मंदिर की ऐतिहासिकता की जानकारी देने के साथ ही आशीष दिया।
चंपावत में पर्यटक आवासगृह से मुख्य बाजार तक ब्रहमकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के अनुयाइयों ने शोभयात्रा निकालते विश्वविद्यालय की बहन ज्योति ने कहा कि शिव परमात्मा का अवतरण है शिव का अवतरण रात्रि में क्यों, शिवलिंग पर तीन रेखाएं एवं एक बिंदु के अलावा मौजूदा समय में शिवरात्रि पर्व मनाने का महत्व बताया। शोभायात्रा में सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र गहतोड़ी सहित तमाम अनुयायी थे।

error: Content is protected !!