सल्ट पुलिस ने बरामद किया सात लाख रुपये से अधिक का गांजा
ऊधमसिंह नगर जिले के रहने वाले सभी पांचों आरोपी बैग में रामनगर बेचने के लिए ले जा रहे थे गांजा
देवभूमि टुडे
चंपावत/अल्मोड़ा। नशे के धंधेबाजों के खिलाफ पुलिस का डंडा बरस रहा है। सात मार्च को सल्ट क्षेत्र से 48 किलोग्राम गांजे संग पांच युवकों को पकड़ा गया। अल्मोड़ा के पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा ने बताया कि बरामद गांजे की कीमत 7.23 लाख रुपये आंकी गई है। ऊधमसिंह नगर जिले के रहने वाले सभी पांचों आरोपियों को अदालत ने जेल भेज दिया है।
सल्ट के थानाध्यक्ष अजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस ने कालीगांव से 200 मीटर दूर पांच युवकों के बैग की तलाशी लेने पर ये गांजा बरामद की। इन युवकों से कुल 48 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ में इन आरोपियों ने बताया कि गांजे को आसपास से एकत्र कर नैनीताल जिले के रामनगर ले जाने की फिराक में थे। सभी पांचों आरोपियों को अजय कुमार (27) ऊधमसिंह नगर जिले के जसपुर निजामगढ़, गौरव (19), अमन कुमार (19), जिशान अंसारी (23) जसपुर के पतरामपुर और मोहम्मद शौकीन (23) को जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक मनोज कुमार, मोहन चंद्रा, चंद्रपाल सिंह, दीपक कुमार और संजू कुमार शामिल थे।