बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया
सरकारी अस्पतालों में सिर्फ आकस्मिक और आपात सेवाओं का होगा संचालन
देवभूमि टुडे
चंपावत। आठ मार्च को शिवरात्रि हैं। हिंदूवादी संगठनों ने शिवरात्रि के दिन मीट की दुकान नहीं खुलने देने का एलान किया है। इस संंध में हिंदूवादी संगठनों की ओर से डीएम और एसडीएम को ज्ञापन भेजा गया है।
बजरंग दल के चंपावत जिला संयोजक चंदन सिंह और विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष एडवोकेट मोहित पांडे का कहना है कि शिवरात्रि भगवान भोले का पर्व है। इस पावन मौके पर मीट मांस की दुकानें बंद रखी जानी चाहिए। इसे लेकर संगठन ने प्रशासन को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन देने वालों में देने वालों में प्रखंड संयोजक भूपेंद्र सिंह, प्रखंड सुरक्षा प्रमुख प्रशांत सम्राट, अंकित, आयुष आदि शमिल थे। वहीं हिंदूवादी संगठनों ने पश्चिमी बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं और एक धर्म विशेष के परिवारों पर हो रहे अत्याचार को आम इंसान के अधिकारों पर कुठाराघात बताते हुए ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। इसे लेकर राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया है। वहीं आठ मार्च को सभी सरकारी अस्पतालों में ओपीडी (वाह्य रोगियों) का इलाज नहीं होगा। शुक्रवार को सिर्फ आकस्मिक और आपात सेवा का संचालन होगा।