नौ मार्च को मुख्यमंत्री की मौजूदगी में होगा इस रेल सेवा का आगाज
सप्ताह में एक दिन चलेगी रेल सेवा
शनिवार को टनकपुर से और रविवार को देहरादून से चलेगी रेल
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर/इज्जतनगर। टनकपुर आने-जाने वाले रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। टनकपुर से लोग अब बस, टैक्सी सेवा के अलावा रेल सेवा से भी सफर कर सकेंगे। बस एक दिन बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्वाचन क्षेत्र चंपावत के मैदानी क्षेत्र टनकपुर से उत्तराखंड की राजधानी देहरादून तक रेल सेवा शुरू हो जाएगी। नौ मार्च से यह रेल सेवा शुरू होगी। इस रेल सेवा के शुभारंभ मौके पर नौ मार्च को खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मौजूद रहेंगे। रेल सेवा सप्ताह में एक दिन संचालित होगी।
रेलवे के इज्जतनगर डिवीजन कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक इस रेल सेवा को शुरू करने की अधिसूचना पांच मार्च को जारी हो चुकी है। प्रत्येक शनिवार को संचालित होने वाली ट्रेन टनकपुर स्टेशन से 19.40 (शाम 7.40) बजे चलेगी। ट्रेन रविवार तड़के 7.35 बजे देहरादून पहुंचेगी। देहरादून से हर रविवार को 15.15 (शाम 3.15) बजे चलकर सोमवार तड़के चार बजे टनकपुर पहुंचेगी। सप्ताह में एक दिन आने और एक दिन जाने वाली यह ट्रेन खटीमा, पीलीभीत, भोजीपुरा, बरेली, चंदौसी, मुरादाबाद, नजीबाबाद, हरिद्वार होते हुए देहरादून पहुंचेगी।