नशा भी करते हैं और बेचते भी हैं… पुलिस ने दो नेपालियों को दबोचा


नेपाल सीमा से लगे बनबसा क्षेत्र से 9.01 ग्राम स्मैक संग दबोचे गए
देवभूमि टुडे
चंपावत/बनबसा। नेपाल सीमा से लगे बनबसा क्षेत्र से नेपाल के दो नागरिक 9.01 ग्राम स्मैक के साथ दबोचे गए। बाइक, दो मोबाइल सहित स्मैक और अन्य बरादम सामान सहित दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। बरामद सामग्री की कीमत एक लाख रुपये से अधिक आंकी गई है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे नानकमत्ता सें स्मैक ले जाकर खुद उपयोग करने के अलावा नेपाल में बेचते भी है।
सीमा पर स्थित शारदा नदी के वैकल्पिक मार्ग पर बनबसा पुलिस और एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) की टीम की संयुक्त चेकिंग के दौरान बाइक से जा रहे दो नेपाली नागरिकों की तलाशी में स्मैक बरामद हुई। विनोद बहादुर (29) ग्राम भासी वार्ड नंबर दो महेंद्रनगर के पास से 4.32 ग्राम स्मैक के अलावा 500 भारतीय और 1400 नेपाली रुपये मिले। जबकि सुमित चौधरी (22) निवासी ग्राम भासी वार्ड नंबर आठ महेंद्रनगर के पास से 4.69 ग्राम स्मैक, 1500 भारतीय, 1300 नेपाली रुपये के अलावा दो मोबाइल फोन बरामद हुआ। दोनों आरोपियों के खिलाफ बनबसा थाने में एनडीपीएस की धारा 8/21/60 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। बनबसा के थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह और एसओजी प्रभारी मनीष खत्री के नेतृत्व में पुलिस टीम में शारदा बैराज चौकी प्रभारी ललित पांडे, मतलूब खान, गणेश सिंह, जगवीर सिंह, संजय शमाज़् आदि शामिल थे।

error: Content is protected !!