GOOD NEWS…उत्तराखंड में 1.07 लाख बेटियों को मिले 358.3 करोड़ रुपये

नंदा गौरा योजना के तहत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीएफएमएस के जरिए प्रदान की राशि
मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के तहत 3.58 करोड़ रुपये का हुआ डिजिटल हस्तांतरण
देवभूमि टुडे
चंपावत/देहरादून। उत्तराखंड की 107609 बालिकाओं को नंदा गौरा और मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना का लाभ मिला है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पांच मार्च को देहरादून के सचिवालय में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की नंदा गौरा योजना के तहत एक लाख बालिका लाभार्थियों को पीएफएमएस (पब्लिक फाइनेंस मैनेजमेंट सिस्टम) के जरिए ये राशि दी। मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के अंतर्गत भी 3.58 करोड़ रुपये का डिजिटल हस्तांतरण किया गया।
नंदा गौरा योजना में बालिका के जन्म पर ग्यारह हजार रुपये और इंटर पास करने वाली छात्रा को 51 हजार रुपये दिए जाते हैं। 2022-23 में इंटर पास करने वाली 32353 छात्राएं और जन्म लेने वालीं 11948 बालिकाओं को ये राशि दी गई। इसी तरह 2023-24 में शामिल 24408 छात्राएं और जन्मीं 6539 बालिकाओं को ये राशि प्रदान की गई। इसके अलावा 2009-10 से 2016-17 तक संचालित नंदा देवी कन्या योजना की लाभ से वंचित रह गई 32361 बालिकाओं को भी प्रति बालिका 15 हजार रुपये की दर से लाभांवित किया गया।
सीएम वात्सल्य योजना में मार्च 2020 से मार्च 2022 तक की अवधि में कोविड महामारी और अन्य बीमारियों से माता, पिता या संरक्षक की मौत होने के कारण जन्म से 21 वर्ष तक के प्रभावित बच्चों को हर माह तीन हजार रुपये की सहायता राशि दी गई। इस साल जनवरी में 5981 बच्चों और फरवरी में 5956 बच्चों को ये राशि दी गई। सीएम धामी ने कहा कि इन योजनाओं से बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ ही अनाथ बच्चों की देखभाल में मदद मिलेगी। बालिकाओं को प्रोत्साहन दिए जाने से स्नातक स्तर पर प्रवेश का ग्राफ भी बढ़ा है। कार्यक्रम में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, प्रमुख सचिव आरके सुधांशु्र, अपर सचिव और महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास के निदेशक प्रशांत आर्या व अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
महानिदेशालय

error: Content is protected !!