बनबसा में पुलिस ने चलाया ऑपरेशन मुक्ति अभियान
देवभूमि टुडे
चंपावत/बनबसा। चंपावत जिले के नेपाल सीमा से लगे बनबसा क्षेत्र में भिक्षावृत्ति करने वाले चार बच्चे पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। ऑपरेशन मुक्ति अभियान के तहत तीन मार्च को चलाई गई मुहिम में पुलिस को इन बच्चों की जानकारी मिली। चंपावत के पुलिस अधीक्षक अजय गणपति कुंभार का कहना है कि पुलिस ऑपरेशन मुक्ति अभियान को कामयाब बनाने के लिए सभी क्षेत्रों में मुहिम जारी रखेगी।
एएचटीयू (मानव तस्करी रोधी इकाई) के प्रभारी सुरेंद्र सिंह खड़ायत के नेतृत्व पुलिस टीम ने बनबसा के मीना बाजार में जागरूकता अभियान चलाया। भिक्षा नहीं, शिक्षा दें- मुहिम के प्रति लोगों को जन जागरूक किया गया। पुलिस ने शिक्षा से वंचित चार बच्चों का चिन्हिकरण कर उनका विवरण एकत्र किया। अभियान के दूसरे चरण में इन चारों बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा में जोड़ते हुए स्कूल में दाखिला कराया जाएगा।