बसंतोत्सव में बजा चंपावत का डंका… शहद की तीन श्रेणियों में रहा नंबर वन

देहरादून राजभवन में आयोजित बसंतोत्सव
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत के स्टॉल का मुआयना कर शहद की गुणवत्ता को सराहा
देवभूमि टुडे
चंपावत/देहरादून। देहरादून राजभवन में आयोजित बसंतोत्सव में चंपावत जिले का डंका बजा। जिला उद्यान अधिकारी टीएन पांडे ने बताया कि इस महोत्सव में एपिस सेरामा, हिमालय हनी, वाइल्ड फॉरेस्ट हनी और मनो फ्लोरल हनी श्रेणी में चंपावत जिले ने पहला पुरस्कार हासिल किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी चंपावत के स्टॉल का निरीक्षण कर शहद की गुणवत्ता की सराहना की। चंपावत प्रदेश में प्रमुख शहद उत्पादक जिलों में शुमार है।
राजभवन में हर साल आयोजित होने वाले बसंतोत्सव में विभिन्न प्रजाति के पुष्पों की प्रदर्शनी लगाने के साथ प्रतियोगिता होती है। महोत्सव में प्रदेश के सभी 13 जिलों के बागवान हिस्सा ले रहे हैं। इस बसंतोत्सव के माध्यम से उत्तराखंड के पुष्पों को देश ही नहीं विदेशों में भी नहीं पहचान मिल रही है। चंपावत जिले से प्रमुख बागवान हरीश चंद्र जोशी सहित 20 से अधिक काश्तकारों ने शिरकत की। उद्यान विभाग के सहायक विकास अधिकारी आशीष रंजन खर्कवाल, प्रदीप पचौली सहित कई अधिकारी-कर्मियों ने भी बसंतोत्सव में हिस्सा लिया।

error: Content is protected !!