चरस ले पिथौरागढ़ जा रहे थे दोनों आरोपी
टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मरोडख़ान के पास बरामद हुई 1 किलो 240 ग्राम चरस
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। चरस संग पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर सहित दो लोगों को दबोचा है। दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अदालत में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
लोहाघाट पुलिस, एसओजी और एएनटीएफ (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) की टीम ने टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो मार्च की शाम चेकिंग के दौरान मरोडख़ान के पास से दो लोगों से एक किलो 240 ग्राम चरस बरामद की। ये दोनों आरोपी कार से पिथौरागढ़ की ओर जा रहे थे। पुष्कर सिंह रावल निवासी बौतड़ी लोहाघाट के पास से 800 ग्राम और कमला जुकरिया गूंठ गरसाड़ी चंपावत के पास से 440 ग्राम चरस बरामद हुई है। पुष्कर सिंह रावल हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ तीन अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। आरोपियों के खिलाफ लोहाघाट थाने में एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। लोहाघाट के थानाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह कोरंगा और एसओजी के प्रभारी मनीष खत्री और एएनटीएफ के प्रभारी सोनू सिंह बोहरा के नेतृत्व में गई पुलिस टीम में अपर उप निरीक्षक धर्मेंद्र प्रसाद, महेंद्र डंगवाल, प्रकाश राणा, अशोक वर्मा और रेनु पोखरिया शामिल थे। चंपावत जिले की पुलिस इस साल अब तक 51 किलो से अधिक चरस, अफीम और गांजा बरामद कर चुकी है।