मंदिर समिति ने अध्यक्ष किशन तिवारी के नेतृत्व में तहसीलदार के माध्यम से जिलाधिकारी को भेजा ज्ञापन
26 मार्च से शुरू होकर 15 जून तक चलेगा मां पूर्णागिरि धाम का मेला
मेलाधिकारी ने कहा-तैयारियोंं में नहीं हो रही हीलाहवाली
देवभूमि टुडे
चंपावत/पूर्णागिरि धाम। श्री मां पूर्णागिरि मंदिर समिति ने मेला शुरू होने में चार सप्ताह से भी कम समय होने के बावजूद तैयारी में तेजी नहीं लाने का आरोप लगाया है। मंदिर समिति के अध्यक्ष पंडित किशन तिवारी ने इस संबंध में टनकपुर के तहसीलदार जगदीश गिरी के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा है। आरोप लगाया है कि जिला पंचायत मेले के आयोजन को लेकर गंभीरता नहीं दिखा रही है और नहीं समिति से समन्वय बना रही है। चेतावनी दी कि मेले में किसी तरह की लापरवाही होने पर समिति पुरजोर विरोध करेगी। ज्ञापन में समिति ने मेले की व्यवस्थाओं के लिए जिला पंचायत को निर्देश देने का जिला प्रशासन से अनुरोध किया है।
मां पूर्णागिरि धाम का मेला 26 मार्च से शुरू होकर 15 जून तक चलेगा। मंदिर समिति का आरोप है कि अभी तक बूम से भैरव मंदिर तक बिजली व्यवस्था सुचारू नहीं की गई है। इससे तीर्थयात्रियों को असुविधा के साथ जंगली जानवरों का खतरा बढ़ता है। मंदिर समिति और स्थानीय लोगों से जिला पंचायत ने मेले को लेकर किसी प्रकार का समन्वय नहीं किया है। ज्ञापन में समिति के उपाध्यक्ष नीरज पांडे, सचिव सुरेश तिवारी, कोषाध्यक्ष नवीन तिवारी, कैलाश तिवारी, एमडी पांडे, राजेश तिवारी आदि के हस्ताक्षर हैं।
उधर मेलाधिकारी जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी भगवत पाटनी का कहना है कि मेले को पंचायत की सभी तैयारी पूरी हो चुकी है। निविदाओं की प्रक्रिया पूरी करने के बाद व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मंदिर समिति से जल्द ही मंत्रणा कर उनकी राय ली जाएगी।