उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा शुरू
चंपावत जिले में हाईस्कूल में 2995 और इंटर में 2397 अभ्यर्थी पंजीकृत
देवभूमि टुडे
चंपावत। उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा शुरू हो गई है। पहले दिन 27 फरवरी को हिंदी की परीक्षा हुई। परीक्षा नियंत्रण कक्ष के संजीव भट्ट ने बताया कि चंपावत जिले में इंटर में हिंदी के रेग्युलर और प्राइवेट 2369 अभ्यर्थियों में से 2348 ने इम्तिहान दिया। 21 अभ्यर्थी गैर हाजिर रहे।
चंपावत के मुख्य शिक्षाधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया कि नकल रोकने के लिए पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। उडऩदस्तों के अलावा हर परीक्षा केंद्र के 100 मीटर के दायरे में धारा 144 लगाई गई है। चंपावत जिले में हाईस्कूल में 2995 और इंटर में 2397 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। जिले में कुल 39 परीक्षा केंद्रों में से 11 संवेदनशील केंद्र हैं। बोर्ड परीक्षाएं 16 मार्च तक चलेंगी।