चंपावत में प्रवक्ता सामश्रवा आर्य के नेतृत्व में नशे के खिलाफ जागरूकता मुहिम
नशा हटाओ जीवन बचाओ संस्था ने किशोरों और युवाओं को नशा न करने की शपथ दिलाई
देवभूमि टुडे
चंपावत। नशे की भयावहता के बीच लोगों को नशे से दूर रहने का अभियान लगातार जारी है। ऐसी ही पहल हुई है चंपावत के बिलिया फील्ड में। नशा हटाओ जीवन बचाओ संस्था की ओर से आयोजित कार्यक्रम में संयोजक सिप्टी जीआईसी के प्रवक्ता सामश्रवा आर्य ने नशे से होने वाले नुकसान की जानकारी देते हुए किशोरों, युवाओं से नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। बाद में सभी से नशा न करने का संकल्प पत्र भरवाने के साथ शपथ दिलाई गई।
जागरूकता कार्यक्रम में लोगों को नारों के जरिए भी जागरूक किया गया। कहा गया- वक्त रहते जो न जागे तुम, तो अनर्थ हो जाएगा, नशे की लत से तो तुम्हारा सारा जीवन व्यर्थ हो जाएगा… और रोक दो नशे के दरिया में बहते पानी को, अभी वक्त है बचालो देश की जवानी को… आदि स्लोगन से युवा समूह को बढ़ते नशे के दुष्चक्र से अपने जीवन और अपनी जवानी को बचाकर सदाचार जीवन जीने की प्रेरणा दी। जागरूकता कार्यक्रम में करन बिष्ट, वैभव खाती, अशोक बोहरा, राहुल बुराठी, भास्कर भंडारी, आशीष रावत, राहुल, प्रशांत, मुकेश, सचिन, संदीप सहित कई किशोर और युवा मौजूद थे।