टनकपुर सहित उत्तराखंड के तीन रेलवे स्टेशन का 40 करोड़ से होगा पुनर्विकास… पीएम मोदी ने वर्चुअल शिलान्यास किया

टनकपुर, काशीपुर और कोटद्वार रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास शिलान्यास समारोह
पीएम मोदी के विजन से उत्तराखंड के पहाड़ तक रेल लाने का साकार हो रहा सपना:सीएम धामी
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर/देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टनकपुर सहित उत्तराखंड के तीन रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास शिलान्यास किया। दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से पूरे देश में 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की नींव रखी। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास और डेढ़ हजार आरओबी/आरयूबी (रोड ओवर ब्रिज/रोड अंडर ब्रिज) की आधारशिला रखी। पीएम मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से 41 हजार से अधिक लागत की दो हजार रेलवे और बुनियादी परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। पीएम ने कहा कि विकसित भारत के लिए विकसित रेल जरूरी है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा भवन से टनकपुर, काशीपुर और कोटद्वार रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास शिलान्यास समारोह में वर्चुअल रूप से हिस्सा लिया। कहा कि उत्तराखंड में 40 करोड़ से अधिक से पुनर्विकास के लिए चयनित इन तीनों रेलवे स्टेशन के पुर्नविकास से प्रदेश की रेल कनेक्टिविटी के साथ ही लोगों को आधुनिक सुविधाएं मिल सकेंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और केंद्र सरकार के सहयोग से उत्तरखंड में पहाड़ तक ट्रेन पहुंचाने का सपना सच होने जा रहा है। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन का 50 प्रतिशत से अधिक काम पूरा हो चुका है।
टनकपुर रेलवे स्टेशन परिसर पर हुए कार्यक्रम में सांसद अजय टम्टा, भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल माहरा, विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार, पूर्व चेयरमैन विपिन कुमार, वरिष्ठ नेता सूरज प्रहरी, रेलवे अधिकारी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए।

error: Content is protected !!