सीमांत तामली की 30 महिलाएं बनेंगी हुनरमंद… आरसेटी दे रहा मोमबत्ती बनाने का हुनर

एसबीआई आरसेटी का दस दिवसीय प्रशिक्षण शुरू
देवभूमि टुडे
चंपावत/तामली। नेपाल सीमा से लगे तामली क्षेत्र की 30 महिलाएं मोमबत्ती बनाने का प्रशिक्षण ले रही हैं। एसबीआई आरसेटी (ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान) की ओर से दिए जा रहे दस दिनी प्रशिक्षण के जरिए एनआरएलएम स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को हुनमंद बनाया जा रहा है। शुभारंभ करते हुए आरसेटी के निदेशक प्रांशु मैठाणी और तामली की ग्राम प्रधान सरिता देवी ने कहा कि प्रशिक्षण इन महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करेगा। निदेशक ने आरसेटी की ओर से चलाई जा रही योजनाओं और प्रशिक्षणार्थियों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी।
आरसेटी के फैकल्टी विजय लडवाल और प्रकाश चंद्र ने प्रशिक्षणार्थियों को विभिन्न खेलों व वीडियो क्लिपिंग के जरिए उद्यमिता की बारीकियां बताईं। मास्टर ट्रेनर रमेश पंत ने मोमबत्ती निर्माण से संबंधित विभिन्न डिजाइनों की मोमबत्तियों की सभी सैद्धांतिक एवं प्रयोगात्मक जानकारी दी जाएगी। आरसेटी के राजेश पंत, महेंद्र सिंह पटवा आदि प्रशिक्षण में सहयोग कर रहे हैं।

error: Content is protected !!