दोनों देशों के सीमांत क्षेत्र के पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की बनबसा में हुई बैठक में निर्णय
देवभूमि टुडे
चंपावत/बनबसा। भारत-नेपाल सीमा पर अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए सरहद के दोनों तरफ की एजेंसियां मुस्तैदी से कदम उठाएंगी। अंतरराष्ट्रीय सीमा पर होने वाली मानव और अन्य प्रकार की तस्करी पर लगाम लगाने से लेकर अन्य प्रकार की गैर कानूनी कार्यों और आवागमन को रोकने के लिए समन्वय बढ़ाया जाएगा। इसके लिए दोनों क्षेत्रों की एजेंसियां सूचनाओं को साझा करेंगी।
बनबसा क्षेत्र के अंतर्गत भारत-नेपाल की सीमा पर दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसियों की टनकपुर के पुलिस उपाधीक्षक शिवराज सिंह राणा की अध्यक्षता में हुई बैठक में भारत नेपाल सीमा पर दोनों देशों के बीच आपसी संबंधों को मजबूत करने, दोनों देशों के आवागमन को सुगम बनाने का निर्णय लिया गया। बेहतर समन्वय बनाने सहित कई मुद्दों पर सहमति बनी। बैठक में पुलिस के अधिकारियों के अलावा सुरक्षा एजेंसियां, नेपाल पुलिस, ग्राम प्रहरी के प्रतिनिधि आदि मौजूद थे।