शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले…

शहीद आरक्षी बृजलाल को पुण्य तिथि पर किया गया…
एसएसबी के बृजलाल आतंकियों से मुठभेड़ में जम्मू कश्मीर में 2002 में शहीद हुए थे
देवभूमि टुडे
चंपावत। एसएसबी की पंचम वाहिनी के शहीद आरक्षी बृजलाल की 22वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी गई। जम्मू कश्मीर के गार्डपोस्ट में तैनाती के दौरान 23 फरवरी 2002 को एसएसबी के वीर जवान बृजलाल की आतंकवादियों से मुठभेड़ हुई थी। बहादुरी से मुकाबला करने के बाद सिर में गोली लगने से वे शहीद हो गए थे। पंचम वाहिनी के कमांडेंट अनिल कुमार, उप कमांडेंट चंद्रशेखर सी पाटिल, सहायक कमांडेंट राजेंद्र सिंह और अन्य अधिकारी-कर्मियों ने माल्यार्पण कर शहीद आरक्षी बृजलाल के चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर 23 फरवरी को दो मिनट का मौन भी रखा गया। शहीदों की सूची में नाम दर्ज होने के अलावा पंचम वाहिनी चंपावत परिसर मेंं शहीद आरक्षी (सामान्य) बृजलाल के नाम पर एक वन वाटिका, एक पारिवारिक आवास सड़क स्थापित की गई। साथ ही एक पुस्तकालय का नामांकरण भी किया गया है।

error: Content is protected !!