बुधवार से हो रही सीमांत क्षेत्र के छह से अधिक गांवों के लोगों को दिक्कत
बैंक के अलावा पीएम किसान सम्मान निधि के लिए केवाईसी का काम लटका
देवभूमि टुडे, राहुल महर
चंपावत/तल्लादेश। नेपाल सीमा से लगे तल्लादेश क्षेत्र में उप तहसील मुख्यालय मंच सहित कई जगह मोबाइल नेटवर्क के कमजोर सिग्रल मुश्किल बन रहे हैं। बुधवार से लगातार दूसरे दिन मंच क्षेत्र के मोबाइल इंटरनेट सेवा चौपट रही। इस वजह से बैंक, उप तहसील, कॉमन सर्विस सेंटर सहित कई जरूरी कामकाज प्रभावित रहे। बैंक के कामकाज पर बुरी तरह असर पड़ा है।
ग्रामीणों का कहना है कि बुधवार से मंच, रमैला, गुरखोली, रेसंग, दुबडज़ैनल, बोयल आदि गांवों की संचार सेवा के बुरे हाल हैं। ग्रामीणों की मानें, तो जरूरी संवाद के लिए लोगों को नेपाल के मोबाइल टावर का सहारा लेना पड़ रहा है। भारतीय स्टेट बैंक के मंच शाखा के प्रबंधक ब्रजेश कुमारका कहना है कि नेटवर्क की खामी से बुधवार से कामकाज पर असर पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लिए बैंक खातों की केवाईसी (अपने ग्राहक को जानिए) की कार्रवाई की जा रही है, लेकिन मोबाइल नेटवर्क में खामी से ये काम प्रभावित हुआ है। ग्राम प्रधान दीपक महर, प्रेम राम, सुंदर महर, दिलीप सिंह, संदीप महर, सूरज सिंह आदि ने नेटवर्क जल्दी से जल्दी ठीक करने की मांग की है। वहीं बीएसएनएल के संजय कन्नौजिया का कहना है कि गुरु गोरखनाथ मंदिर के पास लगे टावर में जरनेटर खराब है और इस क्षेत्र में बिजली आपूर्ति पर भी असर पड़ा है। इस कारण दिक्कत आ रही है। संचार सेवा जल्द ही सामान्य कराने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।