टनकपुर सहित देश के 525 अमृत स्टेशनों का होना है शिलान्यास और लोकार्पण
कुमाऊं में टनकपुर के अलावा हैं पांच और अमृत रेलवे स्टेशन
देवभूमि टुडे
चंपावत/देहरादून/टनकपुर। देशभर के 525 अमृत स्टेशनों का शिलान्यास और लोकार्पण होगा। इन स्टेशनों के अलावा 1500 आरओबी/आरयूबी (रोड ओवर ब्रिज/रोड अंडर ब्रिज) का शिलान्यास व लोकार्पण 26 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर के मंडल रेल प्रबंधक रेखा यादव की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इसमें चंपावत जिले का एक रेल स्टेशन टनकपुर भी शामिल हैं।
बताया गया कि 17236 करोड़ रुपये की नवीन रेल परियोजनाएं राज्य में प्रगति पर हैं। इस वर्ष के बजट में उत्तराखंड को 5120 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हें। 11 स्टेशनों को विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशनों के रूप में विकसित करने की योजना है। मंडल रेल प्रबंधक की ओर से जारी पत्र में चंपावत के विधायक और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को 26 फरवरी को होने वाले कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है। कहा गया कि टनकपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्यों के शिलान्यास के मौके पर स्थानीय कार्यक्रम भी होंगे। अमृत भारत स्टेशन योजना में कुमाऊं के छह स्टेशन चयनित हैं। इनमें टनकपुर के अलावा काठगोदाम, किच्छा, काशीपुर, लालकुआं और रामनगर शामिल हैं।