तहरीर मिलने पर पुलिस ने शुरू की जांच
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। लोहाघाट के राजकीय पॉलीटेक्निक के आवासीय भवन में चोरों ने धावा बोला। चोरों ने दो बंद कमरों के ताले तोड़ कर हजारों की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। पीडि़त महिला ने लोहाघाट थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन चोर अभी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सके हैं।
लोहाघाट के पॉलीटेक्निक में लिपिक सुमन लडवाल के मुताबिक शनिवार को वह अपनी बहन के साथ पाटी गई थी। रविवार सुबह लोगों ने उन्हें कमरे का ताला टूटने की सूचना फोन पर दी। चोरों ने दोनों कमरों के दरवाजों में लगे कुंडे तोड़े हैं। कमरे में सामान भी बिखरा हुआ था। सुमन ने बताया कि चोरों ने अलमारी का लॉक तोड़कर बहन के पर्स में रखे तीन हजार रुपये चुरा लिए। इसी भवन की निचली मंजिल में पॉलीटेक्निक की एक कर्मी पुष्पा देवी के कमरे का भी ताला तोड़ा गया है। यहां भी चोरों ने अलमारी का लॉक तोडऩे की कोशिश की। लोहाघाट थाने में दी तहरीर के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। थानाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह कोरंगा ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौका मुआयना करने के अलावा जांच शुरू कर दी है।
वहीं क्षेत्र के लोगों ने पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है। लोगों का कहना है कि एक पखवाड़े पूर्व महिला छात्रावास में तीन अराजक तत्व घुस गए थे। वहीं सुरक्षा प्रभारी विवेक मौर्या ने बताया कि सुरक्षा के इंतजाम बढ़ाए जाएंगे।