चंपावत जिले में 11 हजार से अधिक बच्चे दे रहे परीक्षाएं
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत जिले में 16 फरवरी से गृह परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। मुख्य शिक्षाधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट ने बतायाकि वार्षिक गृह परीक्षा में चंपावत जिले में 11 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं हिस्सा ले रहे हैं। छठीं, सातवीं, आठवीं, नौंवी और ग्यारहवीं की परीक्षाएं 23 फरवरी तक चलेंगी। परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग ने पुख्ता बंदोबस्त किए हैं। चंपावत जिले की 97 उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, जीआईसी और जीजीआईसी के अलावा 90 जूनियर हाईस्कूल में परीक्षाएं हो रही हैं। गृह परीक्षाओं के तीन दिन बाद उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होगी।