बनबसा आर्मी कैंट के पुराने आवासीय मरम्मत की सामग्री चुराई थी
आरोपी बनबसा के प्रेमपाल से सामान भी बरामद हुआ
देवभूमि टुडे
चंपावत/बनबसा। बनबसा के आमी क्षेत्र में आवासीय परिसर के निर्माण के लिए रखे सामान की चोरी करने वाले को पुलिस ने दबोच लिया। आरोपी से पुलिस ने चोरी का सामान भी बरामद किया है। आरोपी नेपाल में इस सामान को बेचने जा रहा था। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
29 जनवरी को आर्मी कैंट में पुराने आवासों की मरम्मत काम करा रहे हरपाल सिंह का निर्माण से संबंधित सामान चोरी हो गया था। 30 जनवरी को लोहाघाट थाने में मुकदमा हुआ था। जिस पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 380 के अंतर्गत मुकदमा दजज़् किया।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सोमवार को नेपाल सीमा से अरुण (22) निवासी आर्मी कैंट, बनबसा को मय सामान दबोच लिया। पुलिस के मुताबिक आर्मी कैंट में सफाई का काम करने वाला आरोपी ने बताया कि वह घर के खर्चे चलाने के लिए कुछ समय से सामान चोरी कर नेपाल बेच रहा था और सोमवार को भी सामान लेकर नेपाल जा रहा था।
पुलिस ने आरोपी के पास से तीन अदद पी ट्रैप बिल्डिंग मेटेरियल कास्ट आयरन, एक अदद बैंड बिल्डिंग मेटेरियल कास्ट आयरन और दो अदद नहानी ट्रैप बिल्डिंग मेटेरियल कास्ट आयरन बरामद की है। शारदा बैराज पुलिस चौकी के प्रभारी ललित पांडेय के नेतृत्व में चोरी का खुलासा करने वाली टीम में हेड कांस्टेबल संजय शर्मा और जगबीर सिंह शामिल थे।