हर तीसरा परिवार है किसी न किसी नशे की गिरफ्त में
नशा हटाओ-जीवन बचाओ संगठन ने जागरूकता कार्यक्रम के तहत संकल्प पत्र भरवाए
देवभूमि टुडे
चंपावत। नशे के खिलाफ नशा हटाओ-जीवन बचाओ संगठन मुखर आवाज उठा रहा है। इसी क्रम में चंपावत के मल्ली चौकी ग्राम पंचायत में बबीता पुजारी के नेतृत्व में संयोजक प्रवक्ता सामश्रवा आर्य ने लोगों को जागरूक किया।
प्रवक्ता आर्य ने परिवार के बच्चों और अभिभावकों को नशे से कुप्रभावों की जानकारी देते हुए जागरूक किया। ‘नशा एवं परिवारÓ विषय पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि आज हर तीसरा परिवार सिगरेट-बीड़ी, तंबाकू, सुर्ती, शराब सहित किसी न किसी नशे की गिरफ्त में है, इसलिए इस जागरूकता को घर-परिवार में पूरी संजीदगी से चलाने और बढ़ाने की जरूरत है। परिवार के बड़े और छोटे दोनों सदस्यों को नशे से होने वाले शारीरिक, मानसिक, आर्थिक नुकसान के अलावा होने वाले कलह से बचाव के लिए नशे से दूर रहने को प्रेरति किया गया। कार्यक्रम में पूर्व फौजी और सामाजिक कार्यकर्ता मनमोहन बोहरा, राजेंद्र सिंह महर, हीरा सिंह महर, गिरीश महर, गोलू, हिम्मत, जतिन, अंकित, देव, मीना देवी, हेमा देवी बसंती देवी, रोशनी महर आदि ने संकल्प पत्र भरे।