चार बस सेवाओं का नहीं हुआ संचालन
वनभूलपुरा के हालात पर प्रशासन की भी निगरानी
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। हल्द्वानी के वनभूलपुरा की हिंसा के मद्देनजर प्रशासन ने चौकसी बढ़ा दी है। डीएम नवनीत पांडे का कहना है कि परिस्थितियों पर निगरानी रखी जा रही है। पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। वहीं वनभूलपुरा की घटना का असर आंशिक रूप से क्षेत्र की रोडवेज सेवाओं पर भी पड़ा है। हल्द्वानी रूट की चार बस सेवाओं का शुक्रवार को संचालन नहीं हो सका। जबकि जो बस सेवा टनकपुर से हल्द्वानी गई भी, उनका रूट भी बदला गया है।
रोडवेज के टनकपुर के मंडलीय प्रबंधक पवन मेहरा का कहना है कि रोडवेज पूरी तरह नजर बनाए हुए हैं। यहां के अधिकारी हल्द्वानी के रोडवेज अधिकारियों के संपर्क में हैं। वनभूलपुरा के बजाय हल्द्वानी के लिए रोडवेज बस का संचालन काठगोदाम होते हुए किया जा रहा है। शुक्रवार को टनकपुर से छह के बजाय महज दो बस सेवा का संचालन हुआ। टनकपुर के एजीएम नरेंद्र कुमार गौतम ने बताया कि शुक्रवार को दो बस भेजी गई थी, लेकिन एक बस को चोरगलिया के पास से वापस आना पड़ा। जबकि चार बस सेवा संचालित नहीं हुई है। चंपावत से हल्द्वानी होते हुए नैनीताल जाने वाली लोहाघाट डिपो की बस सेवा का संचालन किया गया।