20 प्रतिशत वेतन बढ़ाने, महंगाई भत्ता सहित पांच मांगों को लेकर दी आंदोलन की चेतावनी
देवभूमि टुडे
चंपावत। उपनल (उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण निगम) संविदा कर्मचारी संघ मांगों की अनदेखी से नाराज है। संगठन के जिलाध्यक्ष पवन डुंगरिया का कहना है कि संगठन पांच सूत्रीय मांगों पर 12 फरवरी तक ठोस कदम नहीं उठाए जाने पर कार्यबहिष्कार कर आंदोलन को मजबूर होगा।
उपनल कर्मी सरकार से सर्वोच्च न्यायालय में विचाराधीन एलएलपी को वापस लेने के साथ नैनीताल उच्च न्यायालय के निर्णय को लागू करने की मांग कर रहे हैं। इसके अलावा उपनल कर्मियों के वेतन में 20 प्रतिशत बढ़ोत्तरी करने, महंगाई भत्ता देने, प्रोत्साहन देने के लिए हर पांच साल में प्रोत्साहन राशि और पांच साल से अधिक काम कर चुके कर्मियों के पदों का सृजन करने की मांग की है। संगठन का कहना है कि शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, निर्वाचन सहित विभिन्न स्थानों में उपनल कर्मी संजीदगी से काम कर रहे हैं।