सतर्कता और सजगता है सुरक्षित सफर का मूलमंत्र: एआरटीओ सुरेंद्र कुमार

टनकपुर राजकीय महाविद्यालय में पीपीटी के जरिए बताएं सुरक्षित यात्रा के बुनियादी नियम
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। एआरटीओ सुरेंद्र कुमार ने सड़क पर सुरक्षित सफर के लिए बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी दी। टनकपुर के राजकीय महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत आयोजित कार्यक्रम में बुधवार को उन्होंने कहा कि सतर्कता और सजगता के साथ यातायात नियमों का पालन करना सुरक्षित यातायात का मूलमंत्र है। एआरटीओ कुमार ने सड़क के पीपीपी (पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन) के माध्यम से छात्र-छात्राओं को बुनियादी नियमों की जानकारी देते हुए इसके पालन करने के लिए प्रेरित किया।
प्राचार्या डॉ. अनुपमा तिवारी की अध्यक्षता और प्रोफेसर सुनील कुमार कटियार के संचालन में हुए कार्यक्रम में डॉ. महेंद्र सिंह चौहान, डॉ. अब्दुल शाहिद, डॉ. सुमन कुमारी, डॉ. पंकज उप्रेती, डॉ. धर्मवीर सिंह, डॉ. सुल्तान सिंह यादव, डॉ. ब्रहानंद, डॉ. सुषमा मक्कड़, डॉ. किरण दानू, डॉ. होशियार सिंह, डॉ. विमल जोशी आदि मौजूद थे।
इन सावधानियों पर खास ध्यान दें:
1.सुरक्षित ड्राइविंग के लिए ट्रैफिक सिग्रल को मानें।
2.दोपहिया वाहनों में तीन सवारी न बिठाए, हेलमेट अवश्य पहनें।
3.टैक्सी-जीप में ओवरलोड न हो, सीट बेल्ट का उपयोग जरूर करें।
4.वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग न करें, शराब पीकर वाहन न चलाएं और गति पर नियंत्रण रखें।
5.बच्चों को सड़क पर चलते समय बाई तरफ चलने के साथ ही सामने और विपरीत दिशा से आ रहे वाहन पर नजर रखनी चाहिए।
6.नशा कर कतई वाहन न चलाएं।
7.नाबालिग बच्चों को वाहन न दें।

error: Content is protected !!