दुकानों के आगे खड़े दोपहिया वाहन कर रहे व्यापार पर चोट
प्रदर्शन कर जताया गुस्सा, कार्रवाई नहीं होने पर दिया आंदोलन का अल्टीमेटम
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। दुकानों के आगे सड़क पर दोपहिया वाहनों के खड़े करने से व्यापारियों में नाराजगी है। बुधवार को लोहाघाट के गांधी चौक के पास व्यापारी बुद्धिबल्लभ जोशी के नेतृत्व में व्यापारियों ने दुकानों के आगे सड़क पर वाहनों को खड़े करने पर प्रदर्शन कर गुस्से का इजहार किया।
व्यापारियों का कहना था कि इस कारण न केवल कारोबार पर चोट पड़ रही है, बल्कि ग्राहकों को भी दुकान तक आने में असुविधा हो रही है। कई बार इसकी शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। व्यापारियों की मांग थी कि दुकानों के आगे वाहनों को खड़ा करने के बजाय उन्हें पार्किंग स्थल पर खड़ा किया जाना चाहिए। पुलिस प्रशासन से दुकानों के आगे से वाहनों को हटाने की मांग की गई। समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है। प्रदर्शन करने वालों में मोहन जोशी, राहुल उप्रेती, मोहम्मद फैसल, मोहम्मद जावेद, नमन वर्मा, प्रशांत सिंह, सुंदर राम, शंकर नाथ, नरेश कुमार, रिंकू कुमार आदि शामिल थे।