26 मार्च से शुरू होकर 15 जून तक होगा मेला
पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा, यातायात और पार्किंग बंदोबस्त का जायजा लिया
अराजक तत्वों पर रहेगी सीसीटीवी की नजर
देवभूमि टुडे
चंपावत/पूर्णागिरि धाम। जिले के सबसे बड़े आध्यात्मिक मेले में सुरक्षा का पुख्ता बंदोबस्त होगा। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति कुंभार ने मेला क्षेत्र का मुआयना करने के साथ मेले की कानून व्यवस्था, यातायात और पार्किंग के बंदोबस्त पर चर्चा की। मेला अवधि में पूर्णागिरि मेला क्षेत्र में ठुलीगाड़, भैरव मंदिर की स्थाई चौकियों के अलावा काली मंदिर के पास एक अस्थाई पुलिस चौकी भी बनाई जाएगी। मेला क्षेत्र में अराजक तत्वों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी की नजर रहेगी। मेला 26 मार्च से शुरू होकर 15 जून तक चलेगा।
एसपी अजय गणपति ने कहा कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए हिफाजत के सभी जरूरी उपाय किए जाएंगे। पर्याप्त संख्या में पुलिस, पीएसी, होमगार्ड, पीआरडी, महिला पुलिस कर्मी, जल पुलिस और खुफिया पुलिस बल तैनात किया जाएगा। आग से बचाव और भगदड़ न हो, इसके लिए प्रभावी प्रबंध किए जाएंगे। बैरियर प्वाइंट, एनाउंसमेंट सिस्टम, संचार व्यवस्था को चाक-चौबंद किया जाएगा। एसपी अजय गणपति ने मेले के बेस कैंप टनकपुर, शारदा घाट और शारदा बैराज आदि का भी जायजा लिया गया। मंदिर समिति के अध्यक्ष पंडित किशन तिवारी, सचिव सुरेश तिवारी, पूर्व अध्यक्ष पंडित भुवन पांडे के अलावा पुजारियों और व्यापारियों ने सुझाव रखे। टनकपुर के प्रभारी निरीक्षक चंद्रमोहन सिंह, ठुलीगाड़ चौकी प्रभारी हरीश प्रसाद सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे।
बाद में टनकपुर थाने में हुई गोष्ठी में क्षेत्र की समस्याओं के निदान के अलावा साइबर अपराध, नशे के बढ़ते प्रकोप से बचाव को लेकर जागरूकता और अन्य प्रभावी कदम उठाए जाने पर जोर दिया गया। पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112, 9411112984 पर सूचना देने के अलाावा उत्तराखण्ड पुलिस एप व गौरा शक्ति एप की जानकारी दी गई। बैठक में व्यापार मंडल अध्यक्ष शाहिद सिद्दकी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष हर्षवद्र्धन रावत सहित बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद थे।