नेक काम का हुआ नाम, मिला इनाम…

नेक काम का हुआ नाम, मिला इनाम…
धौन गांव के पांच युवकों का देहरादून में हुआ सम्मान
गुड सेमेरिटन्स स्कीम के अंतर्गत हर व्यक्ति को मिले दस-दस हजार रुपये
18 जून 2023 को सिख तीर्थयात्रियों की बस दुर्घटना होने पर राहत और बचाव कार्य में योगदान किया
देवभूमि टुडे
चंपावत/देहरादून। बात 18 जून 2023 की रात करीब दस बजे की… रीठा साहिब गुरुद्वारे से वापस पंजाब जा रहे 61 सिख तीर्थ यात्रियों की बस टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एकाएक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस पलटी और खाई में जाने से किसी तरह बाल-बाल बची। 34 यात्री घायल हुए। पुलिस, प्रशासन, जिला अस्पताल सबने अपना-अपना काम किया, लेकिन सबसे त्वरित काम किया धौन के कुछ युवाओं ने। तत्काल पुलिस को कॉल की और घायलों को निकालने के साथ अन्य तरीके से बचाव में हाथ बंटाया। आपात सेवा १०८ की एंबुलेंस सहित अन्य वाहन, पुलिस और प्रशासन की टीम ने चंपावत से 13 किलोमीटर दूर धौन में हादसे के बमुश्किल २० मिनट के भीतर दुर्घटना स्थल पर पहुंची और सभी की जिंदगी बच गई।
इस नेक काम में सबसे अहम भूमिका रही धौन के पांच ग्रामीणों की। पंकज भट्ट, नारायण दत्त भट्ट, आनंद सिंह रावत, संजीव डाली और संजय सिंह की। पुलिस ने जिंदगी बचाने वाले नेक काम करने में मदद करने वाले इन पांच ग्रामीणों को गुड सेमेरिटंस (नेक आदमी) स्कीम के अंतर्गत चयनित किया। और अब शनिवार को देहरादून में पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार और उत्तराखंड के निदेशक यातायात आईजी मुख्तार मोहसिन ने पुरस्कृत किया। सभी को दस हजार-दस हजार रुपये का चेक दिया गया। संजय सिंह को छोड़ शेष चार ग्रामीणों ने देहरादून में पुरस्कृत हुए। देहरादून नहीं पहुंच पाने वाले संजय सिंह को यह पुरस्कार जिला मुख्यालय में दिया जाएगा।




error: Content is protected !!