चंपावत-मंच-तामली सड़क के कई हिस्सों के बुरे हाल
ग्रामीणों ने किया सांकेतिक प्रदर्शन, रोड की हालत न सुधरने पर दी आंदोलन की चेतावनी
देवभूमि टुडे, राहुल महर
चंपावत/मंच। 52 किलोमीटर लंबी सीएमटी (चंपावत-मंच-तामली) रोड सीमांत तल्लादेश की आवाजाही का अकेला जरिया है, लेकिन कई जगह खस्ताहाल सड़क ने लोगों की दुश्वारी बढ़ाई है। पिछले कुछ दिनों से हुई मामूली बारिश ने इस सड़क को उप तहसील के मंच गांव में कई जगह बेहाल कर दिया। इससे वाहनों से लेकर राहगीरों की आवाजाही को जोखिमभरा हो गई है। ग्रामीणों ने रविवार को सांकेतिक प्रदर्शन किया। साथ ही जल्द रोड की मरम्मत नहीं कराने पर आंदोलन का अल्टीमेटम दिया है।
चंपावत से 32 किलोमीटर दूर मंच के हाल सबसे बुरे हैं। रोड के किनारे कई जगह पहले से ही गड्ढे हैं, वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि संचार का काम करा रही एक कंपनी की ओर से की गई सड़क किनारे की खुदाई ने हालत को और बदतर बना दिया है। नतीजा यह हुआ कि 31 जनवरी से चार फरवरी के बीच हुई मामूली बारिश ने मंच से वाहनों की आवाजाही को कीचडय़ुक्त बनाने के साथ ही खतरनाक बना दिया है। ग्रामीणों ने सांकेतिक प्रदर्शन करने के बाद जल्द मरम्मत नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। पंकज सिंह, सचिन सिंह, कमल सिंह, पंकज वर्मा, विवेक सिंह, सौरभ सिंह, दीपक सिंह, रवींद्र सिंह आदि ने जल्दी से जल्दी सड़क को ठीक करने की मांग की है, ऐसा नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है। वहीं प्रशासन का कहना है कि सड़क की खामी को दूर करवाया जाएगा।