नशा हटाओ जीवन बचाओ के संयोजक आर्य ने नशामुक्ति केंद्र में चलाया जागरूकता अभियान
देवभूमि टुडे
चंपावत। नशा हटाओ जीवन बचाओ के संयोजक और सिप्टी जीआईसी के प्रवक्ता सामश्रवा आर्य ने विश्व कैंसर दिवस पर चार फरवरी को चंपावत के नशामुक्ति केंद्र में जागरूकता अभियान चलाया। दीपक जोशी के संचालन में चलने वाले इस केंद्र में इस वक्त दस लोगों को नशे की प्रवृत्ति से दूर करने का इलाज चल रहा है। प्रवक्ता आर्य ने पोस्टर, स्लोगन के जरिए नशे के दुष्चक्र से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। बताया कि नशाखोरी शारीरिक और मानसिक क्षमता को कमजोर करने के बाद मानसिक अवसाद पैदा करता है। जो धीमे-धीमे कैंसर में तब्दील हो जाता है।
संयमित खानपान, अच्छी नींद, योग, प्रणायाम, ध्यान के जरिए नशे से दूर रहते हुए खुद को स्वस्थ और समाज को बेहतर बनाने में योगदान की अपील की गई। नशामुक्ति केंद्र के संचालक दीपक जोशी ने बताया कि केंद्र में अब तक कई आवासीय मरीजों को शारीरिक और मानसिक रूप से सशक्त कर नशे से दूर कर घर भेजा जा चुका है। इस मौके पर दिनेश चंद्र जोशी, राहुल पांडे, हरीश सेठी सहित कई लोग मौजूद थे। कैंसर दिवस का उद्देश्य कैंसर के खिलाफ जागरूकता को बढ़ावा देने के अलावा अनुसंधान को बढ़ावा देने, कैंसर को रोकने, रोगी सेवाओं में सुधार करना है।