बूंदाबांदी से जगी उम्मीद… चंपावत में पांच दिन में 18 मिलीमीटर बारिश

खेती को होने वाले नुकसान में कमी के अलावा दावाग्रि से बचाव और सूखी ठंड से राहत
देवभूमि टुडे
चंपावत। चार दिसंबर 20023 से इस साल 30 जनवरी तक पूरे आठ हफ्ते से अधिक के वक्त में एक बूंद बारिश नहीं हुई, लेकिन पिछले पांच दिन में हुई बारिश ने आस जगाई है। दो दिन के ठहराव के बाद चार फरवरी को फिर से मेघ बरसे। यद्यपि चार फरवरी सुबह आठ बजे तक चंपावत में एक मिलीमीटर बारिश हुई, लेकिन इस बारिश से फसलों को होने वाला नुकसान कम होने के साथ सूखी ठंड से भी लोगों को राहत मिल रही है।
आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों में रविवार सुबह आठ बजे तक चंपावत में 1 मिलीमीटर बारिश हुई। इसके अलावा पाटी और लोहाघाट में भी एक-एक मिलीमीटर बारिश हुई है। पिछले पांच दिन से हुई बारिश राहत लेकर आई है। जिला उद्यान अधिकारी टीएन पांडे और मुख्य कृषि अधिकारी गोपाल सिंह भंडारी ने बताया कि धीमी गति से होने वाली इस बारिश से फसलों को फायदा होगा। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. केके अग्रवाल का कहना है कि सूखी ठंड से लोगों को राहत मिलेगी। प्रभागीय वनाधिकारी रमेश चंद्र कांडपाल का कहना है कि दावाग्रि सीजन से पूर्व हुई बारिश का लाभ होगा।
चंपावत में पिछले पांच दिन में हुई बारिश:
31 जनवरी: 8 मिलीमीटर
1 फरवरी: 9 मिलीमीटर
4 फरवरी: 1 मिलीमीटर

error: Content is protected !!