सहायक परियोजना निदेशक विम्मी जोशी का स्थानांतरण… बागेश्वर की डीडीओ होंगी

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शासन ने तीन साल से अधिक कार्यकाल वाले ग्राम्य विकास विभाग के 8 अधिकारियों के तबादले किए
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत की एपीडी (सहायक परियोजना निदेशक) विम्मी जोशी का स्थानांतरण हो गया है। लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत तीन साल से अधिक के कार्यकाल के चलते उनका तबादला हुआ है। इस संबंध में अपर सचिव मनुज गोयल की ओर से आदेश जारी किया गया है। विम्मी जोशी को बागेश्वर के जिला विकास अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। चंपावत के डीडीओ नवनीत घिल्डिय़ाल को एपीडी के पद पर हरिद्वार भेजा गया है। पिथौरागढ़ के दिनेश सिंह दिगारी चंपावत के नए सहायक परियोजना निदेशक होंगे।
इसके अलावा शासन ने रुद्रप्रयाग के मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार को ग्राम्य विकास निदेशालय पौड़ी में उपायुक्त बनाया है। जब कि उपायुक्त प्रकाश रावत को रुद्रप्रयाग का सीडीओ बनाया गया है। मनरेगा प्रकोष्ठ के परियोजना समन्वयक मोहम्मद असलम को डीडीओ हरिद्वार बनाया गया है। हरिद्वार के डीडीओ वेद प्रकाश को टिहरी और टिहरी के डीडीओ सुनील कुमार को देहरादून का डीडीओ बनाया गया है। उत्तरकाशी की जिला विकास अधिकारी सुधा तोमर को इसी पद पर चमोली भेजा गया है।


error: Content is protected !!