सरयू पेयजल योजना है लोहाघाट की जरूरत… लोगों ने किया प्रदर्शन

जरूरत के सापेक्ष इस वक्त मिल रहा बमुश्किल एक-तिहाई पानी
लोहाघाट को 20.70 लाख लीटर के सापेक्ष मिल रहा 7.20 लाख लीटर पानी
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। सरयू पेयजल लिफ्ट योजना की मांग को लेकर लोाहाघाट में लोगों ने प्रदर्शन किया। बुधवार को कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता शैलेंद्र राय के नेतृत्व में कई संगठनों ने प्रदर्शन कर इस योजना के निर्माण में देरी का आरोप लगाया। कहा कि लोहाघाट में वर्षों से पेयजल की भारी किल्लत बनी है। उन्हें हर रोज पानी की आपूर्ति नहीं हो पाती है, फिर भी नई योजना नहीं बनी है।
नागरिकों ने आरोप लगाया कि क्षेत्र के लोग लोहावती नदी का दूषित पानी पीने को मजबूर हैं। जरूरत के मुताबिक पानी की उपलब्धता के लिए नई योजना का निर्माण जरूरी है। लोगों की मांग पर 2013 में सरयू लिफ्ट पेयजल योजना की डीपीआर भी बनी, लेकिन योजना का निर्माण आज तक शुरू नहीं हो सका। राय ने कहा कि कांग्रेस के मौजूद विधायक खुशाल सिंह अधिकारी सरयू लिफ्ट योजना की मांग सीएम के समक्ष उठा चुके हैं। इस योजना की मांग को ऐसे समय में प्रदर्शन किया गया है, जब लोहाघाट में फरवरी में मुख्यमंत्री का दौरा प्रस्तावित है। प्रदर्शन करने वालों में प्रकाश साह, मुकेश गोरखा, सतीश साह, अनिल राय, बबलू वर्मा, शंकर नाथ, नकुल साह, महेश जोशी, ललित साह, जितेंद्र साह, संजय राय, जगदीश बोहरा, महेश बोहरा, करन साह, अमित शर्मा, राकेश मेहता, नवल राय, लोकेश पांडे, चद्रमोहन जोशी, नरेश, जोगेंद्र सिंह आदि शामिल थे। जल संस्थान के अधिशासी अभियंता विलाल युनूस का कहना है कि लोहाघाट क्षेत्र को 20.70 लाख लीटर पानी की जरूरत है, लेकिन इसके सापेक्ष 7.20 लाख लीटर मिल रहा है।

कोलीढेक झील से प्रस्तावित है लोहाघाट के लिए पेयजल योजना
लोहाघाट क्षेत्र की पेयजल किल्लत दूर करने के लिए कोलीढेक झील से पेयजल योजना प्रस्तावित की गई है। जल निगम के अधिशासी अभियंता वीके पाल का कहना है कि झील से पेयजल योजना के लिए 2707.72 लाख रुपये का आगणन शासन को भेजा गया है। इस योजना को जायका (जापान इंट्रेक्टिव कॉरपोरेशन एजेंसी) परियोजना से बनाया जाएगा।

error: Content is protected !!