एएमसी के सेवानिवृत्त सूबेदार माधवानंद पंत नहीं रहे

टनकपुर के ज्ञानखेड़ा निवासी पूर्व फौजी ने 90 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। सेवानिवृत्त फौजी माधवानंद पंत का निधन हो गया। 90 वर्षीय पंत एएमसी (आम्र्ड मेडिकल कोर) में सूबेदार थे। वे पिछले कुछ समय से बीमार थे। टनकपुर के ज्ञानखेड़ा निवासी माधवानंद पंत अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड़ गए।
उनके सबसे बड़े बेटे दिनेश पंत एनएचापीसी के सेवानिवृत्त अधिकारी हैं। जबकि दूसरे बेटे गोवद्र्धन पंत फौज से रिटायर हैं। तीसरे बेटे सुरेश पंत काष्ठ कलाकार हैं। जबकि सबसे छोटे पुत्र नरेंद्र पंत खटीमा के राजीव नवोदय विद्यालय में लिपिक हैं। उनका अंतिम संस्कार मंगलवार अपरान्ह को टनकपुर के शारदा घाट में किया गया। चारों पुत्रों ने चिता को मुखाग्रि दी। अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
निधन पर पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल, पूर्व चेयरमैन हर्षवद्र्धन रावत, विपिन कुमार, मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष हरीश भट्ट, बीडीसी सदस्य हरिओम सेठी, सामाजिक कार्यकर्ता आनंद सिंह महर, एमडीएम विद्यालय के प्रबंधक धर्मेंद्र चंद, पत्रकार भुवन पाटनी, दिनेश खर्कवाल, देवेंद्र देवा, दीपक धामी, गिरीश उप्रेती, अंबादत्त पंत, सतीश जुयाल, सुरेश मौनी, भरत मौनी, चंद्रमोहन सिंह, गिरीश उप्रेती के अलावा पूर्व सैनिक संगठन सहित विभिन्न संगठनों ने शोक जताया है।

error: Content is protected !!