चंपावत में टैक्सी यूनियन ने किया प्रदर्शन
संचालन प्रभावित नहीं होने से परेशान रहे मुसाफिर
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट/टनकपुर। फिटनेस केंद्रों के निजीकरण के विरोध में टैक्सी संचालकों ने जिले के अधिकांश हिस्सों में विरोध जताया। प्रदर्शन कर सरकार को अगाह किया। टनकपुर और लोहाघाट में टैक्सी संचालकों की हड़ताल का व्यापक असर हुआ। जबकि चंपावत में हड़ताल का आंशिक असर रहा। हड़ताल से यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी। उनकी पूरी निर्भरता रोडवेज बस पर रही।
चंपावत में कुछ देर टैक्सियों का संचालन प्रभावित रहा, लेकिन बाद में कई टैक्सियां चलीं। चंपावत में टैक्सी महासंघ के उपाध्यक्ष ललित मोहन भट्ट ने चेतावनी दी कि अगर फिटनेस केंद्रों को पुराने ढर्रे पर नहीं लाया गया, तो टैक्सी चालक आगामी लोकसभा चुनाव का भी बहिष्कार कर सकते हैं। प्रदर्शन करने वालों में रवींद्र कुमार, जमन राम, शिरोमणि, कमल खाती, हरि जोशी, मान सिंह, बलवंत, विजय, सूरज पुजारी, कमल बोहरा, नर सिंह, सूरज, तेज सिंह, रोशन, मुकेश, गोपाल सिंह, मुकेश आदि शामिल थे।