टनकपुर के एआरटीओ सुरेंद्र कुमार ने सुरक्षित आवाजाही के टिप्स दिए
सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत बनबसा के ग्लोरियस एकेडमी में हुई जागरूकता गोष्ठी
देवभूमि टुडे
चंपावत। सड़क सुरक्षा माह (15 जनवरी से 14 फरवरी तक) के अंतर्गत परिवहन विभाग वाहन चालकों से लेकर आम लोगों और स्कूली बच्चों को सड़क पर सुरक्षित आवाजाही के लिए जागरूक कर रहा है। शनिवार को जिले के प्रवेशद्वार बनबसा के ग्लोरियस एकेडमी में छात्र-छात्राओं को सड़क के नियमों की जानकारी देते हुए इसके पालन करने के लिए प्रेरित किया गया।
टनकपुर के एआरटीओ सुरेंद्र कुमार ने कहा कि नियमों का अनुपालन करने से सड़क दुर्घटनाओं की आशंका एकदम कम हो जाती है। बच्चों को सड़क पर चलते समय बाई तरफ चलने के साथ ही सामने और विपरीत दिशा से आ रहे वाहन पर नजर रखनी चाहिए। तेज गति वाहन चलाने से बचने के साथ ही दोपहिए वाहन में हेलमेट पहनने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करने, चौपहिए वाहन में सीट बेल्ट पहनने जैसे नियमों का अनुपालन सुरक्षित आवाजाही के लिए जरूरी है। नशा कर कदापि वाहन न चलाए, ऐसा करना नियमों का उल्लंघन तो है ही, जिंदगी के लिए भी जानलेवा हो सकता है। एआरटीओ कुमार ने बताया कि परिवहन विभाग नियमित रूप से 14 फरवरी तक लोगों को अभियान के रूप में सुरक्षित सफर के नियमों की जानकारी देगा।