एसबीआई आरसेटी का दस दिनी प्रशिक्षण संपन्न
डेयरी फार्मिंग में है स्वरोजगार की व्यापक संभावनाएं: प्रांशु
पहले तीन स्थान पर रहीं पूजा जोशी, ज्योत्सना और तुलसी
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत जिले की 33 महिलाओं ने दस दिन तक डेयरी फार्मिंग के हुनर सीखे। एसबीआई आरसेटी (ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान) की ओर से आयोजित तथा एसबीआई फाउंडेशन द्वारा प्रायोजित और कार्यदाई संस्था बाएफ चंपावत द्वारा पल्सों गांव में हुए दस दिनी डेयरी फार्मिंग एवं वर्मी कंपोस्ट निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम में पशुपालन की नवनीतम तकनीक से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के बाद हुए आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर पूजा जोशी, ज्योत्सना और तुलसी पहले तीन स्थान पर रहीं।
प्रशिक्षण का बुधवार को आरसेटी के निदेशक प्रांशु मैठाणी ने समापन करते हुए डेयरी फार्मिंग के क्षेत्र में स्वरोजगार करने के लिए प्रेरित किया। बताया कि संस्थान बैंकों के जरिए वित्त पोषण में भी मदद करेगा। मास्टर ट्रेनर पवन पांडेय ने दस दिनी प्रशिक्षण में पशुपालन, पशुओं को होने वाली बीमारी से बचाव, चारा निर्माण, वर्मी कंपोस्ट तैयार करने सहित कई महत्वपूर्ण जानकारी दी। आरसेटी के फैकल्टी प्रकाश चंद्र ने उद्यमिता विकास, सॉफ्ट स्किल का हुनर बताया। महिलाओं को आंचल डेयरी क्षेत्र का भ्रमण कर व्यावहारिक जानकारी भी दी गई। आरसेटी के महेंद्र सिंह पटवा ने सामाजिक सुरक्षा स्कीम, कैशलेस लेनदेन और विभिन्न बैंकिंग स्कीम की जानकारी दी। सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाणपत्र भी वितरित किए गए।