टनकपुर शारदा तट पर खूब जमी राम राग की जुगलबंदी
संध्या आरती में भी हुए मनमोहक भजन
देवभूमि टूडे
चंपावत। जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर के शारदा घाट पर दिलकश सांस्कृतिक उत्सव हुआ। कार्यक्रम में संगीत की जुगलबंदी का कमाल दिखा। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी और टनकपुर राजकीय डिग्री कॉलेज में संगीत के सहायक प्रोफेसर डॉ. पंकज उप्रेती के नेतृत्व में शास्त्रीय सुरों और भजनों ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
शुक्रवार रात को रंगीन उजियारे के बीच शारदा किनारे राम राग की जुगलबंदी से पहले नीतीश सिंह ने प्रस्तुति दी- रामा रामा रटते रटते…। कोमल राय ने-पायो जी मैने राम रतन धन पायो, दिव्यांशु ने- राम नाम अति मीठा है… के संगीत सुर प्रस्तुत किए। आकाशवाणी दूरदर्शन कलाकार आचार्य धीरज उप्रेती के साथ हिमालय संगीत शोध समिति के कलाकारों ने रागदारी की धूम मचाई। कार्तिक जोशी, पंकज जोशी, कमलेश मेहरा, उस्मान, गुफरान और प्रतीक ने संगम की। डॉ. पंकज उप्रेती ने राग हिंडोल पर- बागनाथ जय शिव शंकर- की दिलकश प्रस्तुति के बाद राग बागेश्री, राजेश्वरी, भैरवी पर राम की महिमा का शास्त्रीय प्रदर्शन किया। बाद में घाट पर संध्याकालीन आरती में मनमोहक भजन ने समा बांधा। राग जुगलबंदी के लिए शारदा तट पर डीएम नवनीत पांडे के निर्देश पर स्वच्छता सहित सभी तैयारी की गई थी। आयोजन के लिए एसडीएम आकाश जोशी, जिला पर्यटन विकास अधिकारी अरविंद गौड़, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी भूपेंद्र प्रकाश जोशी की देखरेख में कार्यक्रम हुए।