बीएड की छात्रा ने कुमाऊं विश्वविद्यालय में हासिल किया स्वर्ण पदक
देवभूमि टूडे
चंपावत। चंपावत जिले की एक होनहार छात्रा ने उच्च शिक्षा में नाम कमाया है। पिछड़े और दूरस्थ लधिया घाटी क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाली मीनाक्षी बिनवाल ने कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल से बीएड (शिक्षा स्नातक) में सर्वोच्च स्थान हासिल किया है। हल्द्वानी के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की छात्रा मीनाक्षी ने विश्वविद्यालय में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। उन्होंने इस कामयाबी का श्रेय परिजनों के अलावा गुरुजनों को दिया है।
मूल रूप से लधिया घाटी के बिनवाल गांव की मीनाक्षी इससे पूर्व भी कई शैक्षिक उपलब्धि हासिल कर चुकी है। मीनाक्षी बिनवाल के पिता जीआईसी शक्तिफार्म में शिक्षक और मां रेवती बिनवाल गृहणी है। जबकि बड़े भाई डॉ. हेमंत बिनवाल असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। दूसरे भाई धीरेंद्र बिनवाल कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल से ही भौतिकी में गोल्ड मेडल प्राप्त कर तैयारी में जुटे हुए हैं । तीसरे भाई देवेश बिनवाल में जेएनसीएएसआर बेंग्लूर से शोध कार्य कर रहे हैं। और इनकी भाभी दीपिका खोलिया बिनवाल अंग्रेजी प्रवक्ता हैं। इस उपलब्धि पर लधिया घाटी में खुशी की लहर है । मीनाक्षी बिनवाल उच्च शिक्षा में मुकाम हासिल करना चाहती हैं ।
बाक्स
लोहाघाट की छात्रा भावना को मिले दो स्वर्ण पदक
लोहाघाट (चंपावत)। लोहाघाट के स्वामी विवेकानंद राजकीय पीजी कॉलेज की छात्रा भावना ओली ने विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में दो पदक जीते हैं। कुलपति स्वर्ण पदक और गौरा देवी स्वर्ण पदक हासिल किए। भावना की इस कामयाबी पर कॉलेज के शिक्षकों ने छात्रा की पीठ थपथपाई है।