धर्म-कर्म: गोरखनाथ मंदिर के नए महंत रामनाथ जी की हुई ताजपोशी

बाबा जसवंत नाथ जी की 15वीं बरसी पर हुआ विशाल भंडारा
गोरखनाथ दरबार में लगा रहा संत-महंतों का जमावड़ा
देवभूमि टूडे, राहुल सिंह महर
मंच (चंपावत)। महंत रामनाथ जी को गुरु गोरखनाथ मंदिर का महंत नियुक्त किया गया है। गोरखनाथ मंदिर के महंत सोनू नाथ जी पिछले साल 11 अक्तूबर को ब्रहमलीन हो गए थे। उनके उत्तराधिकारी के चयन के लिए अखिल भारत वर्षीय अवधूतभेष 12 पंथ योगी महासभा के उपाध्यक्ष और बाबा मस्तनाथ मठ स्थल रोहतक के पीठाधीश्वर और अलवर से सांसद महंत बालकनाथ जी ने सभी से मंत्रणा कर गुरु गोरक्षा नाथ जी धूना के संचालन के लिए महंत निर्मलनाथ के चेले महंत रामनाथ जी को गोरखनाथ का महंत नियुक्त किया।
18 जनवरी को सिद्धबाबा जसवंत नाथ जी की 15वीं बरसी के बाद नए महंत को विधिवत ताजपोशी की गई। इस मौके पर हरियाणा से आए हुए संत-महंतों ने योगी रामनाथ जी को टीका और भभूत लगाकर स्वागत किया। बाबा भक्ताई नाथ, बाबा विजय नाथ, बाबा उमेश नाथ, बाबा चंद्रनाथ, बाबा गोपाल गिरी, बाबा ढेर नाथ, योगी काली नाथ, भूपेंद्र नाथ सहित हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली आदि जगहों से आए संतों ने आशीर्वाद दिया।
बाद में जसवंत नाथ जी की बरसी पर विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर मदन सिंह महर, अर्जुन सिंह, दिलीप सिंह, मदन महर, कैलाश बोहरा, शैलेश जोशी, सुंदर सिंह, बची सिंह, शेर सिंह, कुंदन सिंह, जोगा सिंह, मनोज जोशी, गणेश जोशी, देवेंद्र जोशी, चंचल सिंह, जगदीश जोशी, खिलानंद भट्ट आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!