गोरखनाथ दरबार में 18 जनवरी को बाबा जसवंत नाथ जी की पुण्य तिथि पर भंडारा और कई कार्यक्रम होंगे
देवभूमि टूडे, राहुल सिंह महर
मंच (चंपावत)। नेपाल सीमा से लगे तल्लादेश की पहचान मंच के गुरु गोरखनाथ दरबार में 18 जनवरी को आध्यात्मिक शख्सियतों का समागम होगा। इसकी वजह बृहस्पतिवार को गुरु गोरखनाथ के बाबा जसवंत नाथ जी की 15वीं पुण्य तिथि पर होने वाला विशाल भंडारा है। बाबा जसवंत नाथ जी इस दरबार के लंबे समय तक महंत रहे। महंत योगी मनोज नाथ जी ने बाबा जसवंत नाथ जी की पुण्यतिथि पर आयोजित होने वाले भंडारे में श्रद्धालुओं से प्रसाद ग्रहण करने का आग्रह किया है। पुण्यतिथि के मौके पर हरियाणा, उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों के गोरखनाथ संप्रदाय के महंत दरबार में पधारने की उम्मीद है। धर्म संस्कृति, अध्यात्म की भूमि गोरखनाथ दरबार की खास मान्यता है। यहां सदियों से अखंड धूनी की भभूत प्रसाद स्वरूप दी जाती है। बताते हैं कि दरबार की भभूत कष्टों को दूर करने, मनोकाना पूरा करने के साथ ही बच्चों को अकाल मौत से बचाती है।