चंपावत पुलिस में भारी फेरबदल… रीठा साहिब और तामली के एसओ बदले गए

देवभूमि टूडे


2 इंस्पेक्टर, 14 सब इंस्पेक्टर और 8 महिला सब इंस्पेक्टर इधर से उधर भेजे गए
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एसपी अजय गणपति कुंभार ने किए स्थानांतरण
देवभूमि टूडे
चंपावत। अप्रैल से शुरू लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस विभाग में व्यापक फेरबदल हुए हैं। 24 अधिकारियों को जिले में इधर से उधर किया गया है। चंपावत के पुलिस अधीक्षक अजय गणपति कुंभार ने दो इंस्पैक्टर, 14 सब इंस्पैक्टर और आठ महिला सब इंस्पैक्टर को जिले में एक स्थान से दूसरे स्थान भेजा है। सभी अधिकारियों को तुरंत नए कार्यस्थल में तैनात होने के निर्देश दिए गए हैं।
स्थानांतरित होने वालों में रीठा साहिब और नेपाल सीमा से लगे तल्लादेश के तामली के थानाध्यक्ष भी शामिल हैं। रीठा साहिब के एसओ दिवान सिंह जलाल को एसपी का रीडर बनाया गया है। एंटी ह्यूमन ट्रिफिंकिंग यूनिट के प्रभारी प्रताप सिंह नेगी को रीठा साहिब के प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। तामली की एसओ सुमन पंत को शिकायत प्रकोष्ठ का प्रभारी बनाया गया है। जबकि एसपी के रीडर बृजमोहन राणा को उनके स्थान पर तामली की जिम्मेदारी दी गई है।
टनकपुर की दरोगा हिमानी गहतोड़ी को देवीधुरा चौकी का प्रभार, देवीधुरा चौकी के इंचार्ज नवल किशोर को मनिहारगोठ चौकी, ठुलीगाड़ के प्रभारी अरविंद कुमार को बाराकोट चौकी, हरीश प्रसाद को बाराकोट चौकी से बनबसा बैराज चौकी का प्रभारी और बैराज चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह बिष्ट को लोहाघाट भेजा गया है।
चुनाव सेल की प्रभारी मीनाक्षी नौटियाल को महिला सेल प्रभारी, चंपावत के एसएसआई भुवन चंद्र आर्या को चुनाव सेल प्रभारी, बाजार चौकी प्रभारी पिंकी धामी को साइबर सेल टनकपुर प्रभारी, लोहाघाट के हेमंत सिंह कठैत को साइबर सेल चंपावत का प्रभारी, टनकपुर साइबर सेल के सुरेंद्र सिंह खड़ायत को टनकपुर एएनटीयू बनबसा का प्रभारी, चंपावत के दरोगा सोनू सिंह को एएनटीएफ प्रभारी और लोहाघाट के दरोगा कुंदन सिंह बोरा को सम्मन सेल, रिट सेल और विटनेस प्रोटेक्शन सेल का प्रभारी बनाया गया है।
बनबसा से राधिका भंडारी को पाटी, लोहाघाट से सुष्मिता राणा को बनबसा, मंदाकिनी राणा को कोतवाली पंचेश्वर से टनकपुर थाना, अंजू यादव को टनकपुर से लोहाघाट, मनिहारगोठ चौकी प्रभारी कैलाश चंद्र जोशी को पंचेश्वरी कोतवाली, बनबसा के दरोगा जितेंद्र सिंह बिष्ट को टनकपुर और एसओजी के दरोगा ललित पांडेय और पुलिस लाइन से राजेश मिश्रा को चंपावत कोतवाली, भेजा गया है।
फोटो: एसपी अजय गणपति कुंभार।

error: Content is protected !!