क्राइम कंट्रोल: नेपाली बाइक चोर पुलिस के हत्थे चढ़ा


दस जनवरी को बनबसा से चोरी हुई थी चंदनी के अनिल दत्त कापड़ी की बाइक
पुलिस ने नेपाली दिवस अवस्थी को बनबसा बैराज के पास से मय बाइक गिरफ्तार
देवभूमि टूडे
बनबसा (चंपावत)। बनबसा में एक अस्पताल के पास खड़ी बाइक की चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। बाइक उड़ाने वाला शख्स नेपाल के कंचनपुर जिले का निकला। जिसे पुलिस टीम ने शुक्रवार को बनबसा बैराज के पास से दबोच लिया है। आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति कुंभक ने आपराधिक वारदात पर सख्ती बरतने की नीति अपनाई। और उसका नतीजा चोरी के दूसरे दिन बाद चोर पुलिस की गिरफ्त में आ गया।
ग्यारह जनवरी को चंदनी निवासी अनिल दत्त कापड़ी पुत्र भास्कर दत्त कापड़ी की एक होटल के सामने खड़ी बाइक (यूके 03-7221) चोरी हो गई। बाइक चोरी की तहरीर के बाद बनबसा थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 379 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। बनबसा के थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक मोहन चंद्र भट्ट और अनिल कुमार की टीम ने सीसीटीवी और अन्य माध्यमों से चोरी का सुराग महज दो दिन में लगाने में कामयाबी हासिल की। आरोपी नेपाल के कंचनपुर जिले के ओड़ा नंबर छह निवासी दिवस अवस्थी पुत्र प्रेमराज अवस्थी (22) को बनबसा बैराज के पास से मय बाइक गिरफ्तार कर लिया गया।
फोटो: पुलिस की गिरफ्त में बाइक चोर नेपाली दिवस अवस्थी।

error: Content is protected !!