चंपावत। चंपावत के नए पुलिस अधीक्षक के रूप में अजय गणपति कुंभार ने कार्यभार संभाल लिया है। रेलवे में एसपी रहे कुंभार को अब मुख्यमंत्री की विधानसभा क्षेत्र चंपावत वाले इस जिले की जिम्मेदारी दी गई है। 2018 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी कुंभार मूल रूप से पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। कानून-व्यवस्था को सुधारने, नशाखोरों के खिलाफ अभियान चलाने के साथ ही मित्र पुलिस नाम के अनुरूप काम से अपनी छवि बनाए रखेगी। एसपी कुंभार ने कहा कि इस साल के शुरुआती पांच महीने में बोर्ड परीक्षा के अलावा लोकसभा चुनाव और 26 मार्च से शुरू होने वाले मां पूर्णागिरि धाम के मेले की व्यवस्था के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी। नेपाल सीमा से लगे चंपावत जिले की हिफाजत के लिए एसएसबी के साथ बेहतर समन्वय किया जाएगा। सितंबर 1997 में बने चंपावत जिले के अजय गणपति कुंभार 20वें एसपी है। वैसे इस जिले में कुल उनसे पूर्व 18 एसपी सेवा दे चुके हैं। पीपीएस अधिकारी आरएस नयाल चंपावत के दो बार (फरवरी 2001 से दिसंबर 2001 और अक्तूबर 2003 से जनवरी 2006 तक) पुलिस अधीक्षक रह चुके हैं। दो साल चार माह का सबसे लंबा कार्यकाल पूरा करने वाले एसपी देवेंद्र पींचा को चंपावत से अल्मोड़ा भेजा गया है। पींचा ने भी सोमवार को अल्मोड़ा के एसपी के रूप में कार्यभार संभाल लिया।
Related Posts
एंगलिंग की आड़ में महाशीर मारने की जांच करेगा वन विभाग…टीम गठित
- Chandrashekhar Joshi
- November 13, 2024
- 0